कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में श्रवण धाम क्षेत्र विकास के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रवण धाम क्षेत्र में तमसा नदी के सफाई के कार्य को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को मुख्य मंदिर से नदी के दूसरी तरफ मियावाकी वृक्षारोपण की समस्त औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करते हुए वन विभाग से मियावाकी वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। श्रावण क्षेत्र में मार्ग के सुदृढ़ीकरण के कार्य को अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को करने के निर्देश दिए। नवनिर्मित पंचायत भवन के अवशेष/फिनिशिंग के कार्य को शीघ्र पूरा करने एवं उपजिलाधिकारी अकबरपुर को श्रवण धाम परिसर में संचालित कार्यों का निरीक्षण करने और कार्यदाई संस्था को समस्त कार्यों को इसी माह में पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने श्रवण धाम परिसर में जगह-जगह चयनित स्थलों पर क्यू आर कोड (जिसमें श्रवण धाम की पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व का विस्तृत विवरण हो) को लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार श्रावण धाम का उसकी पौराणिक एवं धार्मिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए एक सुंदर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है। इसमें श्रवण धाम के श्रद्धालुओं/पर्यटकों को बेहतर एवं अच्छी पर्यटकीय सुविधा उपलब्ध होंगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।