कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ अकबरपुर में खुलेआम मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों डॉक्टर मंगलवार शाम करीब सात बजे रिलायंस ट्रेंड्स से खरीदारी कर अपनी स्कूटी से वापस लौट रहे थे, तभी यूपी 32 एलक्यू 9900 नंबर की टोयटा गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीछे बैठी महिला डॉक्टर सड़क पर गिर गईं। इसके बाद हालात संभलते उससे पहले ही गाड़ी सवार लोग उतरे और स्कूटी की चाबी छीनकर दोनों डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी।डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने अपना परिचय देकर समझाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर और उग्र हो गए और लाठी भी निकाल ली। महिला डॉक्टर के साथ भी मारपीट हुई, जबकि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार संजीदा दावे करती रही है। अपनी जान बचाने के लिए दोनों ने 112 पर कॉल किया, तब कहीं जाकर हमलावर धमकी देकर मौके से भाग गए।घटना के बाद से मेडिकल कॉलेज के सभी जूनियर डॉक्टरों में भय और आक्रोश का माहौल है। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने आपात बैठक बुलाकर घटना पर खेद व्यक्त किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिए हैं और राज्य सरकार भी डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कॉलेज प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस और जिला प्रशासन को लिखित में दी है, साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, राज्य चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन और रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन से भी इस पर संज्ञान लेने की अपील की है।
कॉलेज प्रशासन और डॉक्टरों ने सरकार से मांग की है कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘डॉक्टरों की सुरक्षा’ जैसे वादों को साकार करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।