कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधु एवं जिला उद्योग बंधु समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के उद्यमियों, व्यापारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए माननीय प्रधानमंत्री के "विकसित भारत 2047" के विजन तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति में स्थानीय व्यापारियों, उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स की सक्रिय भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों से माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करने एवं स्वरोजगार स्थापित कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने को कहा। उन्होंने सभी व्यापारियों से पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अपने-अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने के साथ ही अपने कारखानो पर सोलर पैनल इंस्टॉल कराने की भी अपील की।
बैठक में उद्योग एवं व्यापार से जुड़ी समस्याओं, समाधान के उपायों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उद्योगों की स्थापना एवं व्यापार को सुगम बनाने हेतु आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन समयबद्ध रूप से प्रदान करें। व्यापारियों द्वारा उठाए गए विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों से आग्रह किया कि वे स्थानीय संसाधनों के आधार पर नवाचार को बढ़ावा दें तथा स्वरोजगार के अवसरों का सृजन करें, जिससे जिले की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित हो सके।