देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने वृस्पितिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने बगैर परमिशन के खेत में टावर लगाने के कार्य पर रोक लगाने की मांग किया।
बताया कि एक कंपनी द्वारा किसानों के खेत में मनमानी तौर पर टावर लगाया जा रहा है। विरोध करने पर टावर लगाने के कार्य में जूटे कर्मियों द्वारा किसानों को धमकी दी जा रही है। उन्होंने डीएम से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया। इस मौके पर प्रभुपाल मौर्य, चंद्रप्रकाश सिंह, सदानंद मौर्य, अमित कुमार सिंह, गुड्डू, बृजेश, जयप्रकाश, अनीश, राजेश, मिथिलेश आदि मौजूद रहे।