कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज मौर्य जी एवं आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया...
समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहां यह हमें स्वच्छ हवा,पानी,भोजन और प्राकृतिक संसाधन प्रदान करता है और जलवायु परिवर्तन को कम करने में भी मदद करता है यह कार्यक्रम रामनगर क्षेत्र में सम्पन्न हुआ,उक्त मौके पर डॉक्टर.राज कपूर,रमेश पहलवान (ब्लॉक हेड जल जीवन मिशन),सुलदीप शर्मा एवं गुड्डू मिस्त्री की गरिमामयी उपस्थिति रही..!!
यह मात्र एक औपचारिक आयोजन नहीं था,बल्कि धरती मां के प्रति सच्ची निष्ठा और जिम्मेदारी का प्रतीक था कार्यक्रम में सभी ने मिलकर न केवल पौधे लगाए,बल्कि भावनात्मक जुड़ाव के साथ उन्हें संजीवनी देने का संकल्प भी लिया इस अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं,बल्कि अगली पीढ़ी के लिए एक शुद्ध,सुरक्षित और जीवंत पर्यावरण सौंपना है,जमीनी स्तर पर किए गए इस कार्य ने यह संदेश दिया कि जब समाज के जागरूक नागरिक और संगठन मिलकर प्रकृति की सेवा में जुटते हैं,तो हर दिन संरक्षण दिवस बन जाता है....
"पेड़ लगाएं,जीवन बचाएं – यही सच्चा संरक्षण है..."