असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में पीएम को सामाजिक-आर्थिक मानदंडों पर असम द्वारा की गई महत्वपूर्ण प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।
आज हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रमुख सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में असम द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति और राज्य एवं केंद्र सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण होने की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने असम के लोगों की ओर से 8 सितंबर को राज्य में प्रधानमंत्री की बहुप्रतीक्षित यात्रा के बारे में भी बताया। इस यात्रा के दौरान पीएम भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका के वर्ष भर चलने वाले जन्म शताब्दी समारोह और गोलाघाट जिले के नुमालीगढ़ में देश के पहले बायो-एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर डॉ सरमा ने प्रधानमंत्री को गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किए। बाद में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने पोस्ट किया - आज नई दिल्ली में माननीय पीएम मोदी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्हें सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में असम की उल्लेखनीय प्रगति और प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लगभग पूर्ण होने के बारे में जानकारी दी।