देवल संवाददाता, मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबन-बेल्थरारोड मार्ग स्थित पहाड़ीपुर खिरिया गांव के समीप शुक्रवार की देर सायं सफेद बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी में घुसने के बाद पलट गया। इस दौरान झोपड़ी में सो रही मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दो बकरियों की मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर सायं बेल्थरारोड की तरफ से सफेद बालू लदा एक ट्रक मधुबन की ओर सफेद बालू लेकर आ रहा था। जैसे ही वह पहाड़ीपुर खिरिया गांव के समीप पहुंचा कि चालक ने अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल को तोड़ते हुए रिहायशी झोपड़ी में घुसकर पलट गया। दुर्घटना देख आस-पास के लोग बचाव बचाव के लिए मौके पर दौड़ पड़े। इसमें घायल मीना पत्नी कृष्ण मोहन व सुमन पुत्री कृष्ण मोहन को झोपड़ी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सीएचसी फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। जबकि दुर्घटना में दो बकरियों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए।