आमिर, देवल ब्यूरो ,स्थान- रचना विशेष विद्यालय, बल्लोंच टोला, जौनपुर | दिनांक: 31 जुलाई 2025 (गुरुवार) सद्भावना क्लब, जौनपुर के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के बीच एक प्रेरणादायक उत्सव व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन रचना विशेष विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के सचिव विनीत गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये बच्चे समाज के विशेष अंग हैं और इनका आत्मबल ही इनकी सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण -
एमपी बरनवाल,डॉ. अलमदार नज़र
श्रवण साहू,
हफ़ीज़ शाह ने भी अपने विचार साझा करते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक विकास अग्रहरि ने सभी उपस्थित सदस्यों, अतिथियों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
कोषाध्यक्ष - विवेकानंद मौर्य,
आदर्श वर्मा, संतोष अग्रहरि फार्मेसी, सय्यद फारोग, असगर मेहंदी, विजय अग्रवाल, नसीम अख्तर डायरेक्ट रचना विद्यालय, संतोष अग्रहरि और सावित्री विश्वास I
सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा बच्चों को लंच बॉक्स एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया। कार्यक्रम ने सभी के मन को छू लिया और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।