देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने गुरुवार को मेडिकल कालेज परिसर में ब्लड डोनेशन एवं ट्रांसपोर्टेशन वेहिकल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जिले को गोद लिया है। जिलाधिकारी ने मोबाइल रक्त संग्रहण और परिवहन के संबंध में बताया कि सोनभद्र को इस वेहिकल की काफी समय से आवश्यकता थी, परंतु अभी तक ये वेहिकल सिर्फ मंडल स्तर पर ही उपलब्ध थी। वेहिकल के मिलने से दूर दराज के क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को एक अच्छे वातावरण मे प्राइवेसी के साथ ब्लड डोनेट करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के सौजन्य से एवं केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कालेज सोनभद्र के लिए मोबाईल रक्त संग्रहण और परिवहन सुविधा प्रदान की गयी है। वाहन में ऑटोमेटेड डोनर कॉउच, ब्लड कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूबसीलर, रक्त क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, डिजीटल थर्मामीटर, इंकलेट विशेष एलईडी लाइट आदि सुविधाएं उपलब्ध है। बताया कि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी विगत दिवस जनपद में आए थे और एक एडवांस सपोर्ट सिस्टम जिले को उपलब्ध कराए गए थे तथा आज जनपद को दो जीपीएस युक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट उपलब्ध करायी जा रही है। जनपद सोनभद्र अकांक्षीय जनपद है, यहां के लोगों की जो बसावट है वह दूर-दूर है, नदियों, पहाड़ और रास्तों की दूरूहता इस जनपद की
अपनी विशेताएं हैं और कठिनाईयां भी है। जनपद में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बना रहें, इसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से भी जो एम्बुलेंस चल रही हैं, उनकी संख्या में बढ़ाने की मांग शासन से की गयी है. जिससे डिमांड पर एम्बुलेंस सही समय पर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए मरीज के पास पहुंच सकें। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेश कुमार सिंह राकेश मेहता, प्रसन्न पटेल, ब्रिजेश श्रीवास्तव, आशीष आदि मौजूद रहे।