देवल, ब्यूरो चीफ,रेणुकूट / सोनभद्र। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हिण्डाल्को रेणुकूट के क्लस्टर हेड समीर नायक एवं क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्शन में तथा सीएसआर प्रमुख अनिल झा के नेतृत्व में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम गुलाल झरिया एवं सुपाचुआ में शैक्षणिक सामग्री किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनों विद्यालयों के कुल 354 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री किट मसलन स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, किताबें, नोटबुक, लंच बॉक्स, पानी बोतल और छाता वितरित किया गया।
गौरतलब है कि उक्त गांवों में हिण्डाल्को सीएसआर के अंतर्गत संचालित आदित्य बाल विद्या मंदिर निःशुल्क विद्यालय है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके क्षेत्र में वंचित समुदाय के शिक्षा विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री किट प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। आदित्य बाल विद्या मंदिर गुलाल झरिया में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य जुबैर आलम के मुख्य आतिथ्य में विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें धर्मेन्द्र पॉल पूर्व प्रधान ग्राम झारो खुर्द, मुख्य ब्लॉक संयोजक हरिहर प्रसाद यादव, ब्लॉक संयोजक विश्वनाथ कुशवाहा, क्लस्टर संयोजक लक्ष्मण प्रसाद, प्रधानाचार्य सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आलम ने हिण्डाल्को सी.एस.आर. द्वारा शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्वक किए जा रहे कार्यों को सराहा। कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदित्य बाल विद्या मंदिर के संचालन से क्षेत्र में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो रही है। हिण्डाल्को के टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड राजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, पालकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में खूब मन लगाकर पढ़ें एवं इस विद्यालय से उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने भविष्य का निर्माण करें। सी.एस.आर. विभाग प्रमुख अनिल झा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। हिण्डाल्को सीएसआर क्षेत्र प्रमुख रमाकांत शर्मा ने कहा कि आदित्य बाल विद्या मंदिर शैक्षणिक गुणवत्ता को समर्पित एवं क्षेत्र में प्रसिद्ध निःशुल्क प्राथमिक विद्यालय है। इसी क्रम में आदित्य बाल विद्या मंदिर ग्राम सुपाचुआ में आयोजित कार्यक्रम में कुल 214 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित किया गया।