शिवांश, देवल, ब्यूरो, गाज़ीपुर।जनपद के कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन अंकुश" के (द्वितीय चरण) के क्रम में अपराधिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर जनपद के टॉप 10 अपराधी 1.कमलेश उर्फ छांगुर यादव पुत्र उमराव यादव नि0ग्राम बडागाव थाना सादात गाजीपुर उम्र करीब 39 वर्ष 2. कर्मवीर उर्फ सोनू सिंह पुत्र शिवाजी सिंह उर्फ नेहरू सिंह निवासी युसुफपुर खड़वा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 36 वर्ष 3.अरमान कुरेशी पुत्र सद्दिक कुरेशी नि0 कस्बा बुद्दिपुर थाना ज़मानिया गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष 4.खुर्शीद पुत्र गामा खाँ निवासी ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 42 वर्ष के ठिकानों पर नियमानुसार पर्याप्त बल के साथ दिनांक 19/20.07.2025 मध्य रात्रि दबिश दी गई । नियमानुसार तलाशी भी ली गई। सभी के परिजनों को कड़ी हिदायत दी गई कि उक्त अपराधी भविष्य में विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त न रहें।
जनपद के कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु बनाई गई कार्ययोजना के तहत चलाया जा रहा "ऑपरेशन अंकुश"
जुलाई 20, 2025
0
Tags