देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में 21 जुलाई को एक सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदीप कुमार सिंह, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि आनंद अस्थाना, उनकी पत्नी और उनके बेटे सुमित उर्फ टीपू ने उनके साथ मारपीट की, गाड़ी का शीशा और बंपर तोड़ दिया, और जान से मारने की धमकी दी। घटना की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध होने का दावा किया गया है।
प्रदीप के अनुसार, सुबह 10 बजे वह अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी आनंद अस्थाना और उनके परिवार ने स्टूल लगाकर रास्ता अवरुद्ध किया। रास्ता हटाने की गुजारिश पर विवाद बढ़ा, और आरोपियों ने प्रदीप का कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। उनकी बनियान फाड़ दी गई और गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे लगभग 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ। प्रदीप ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद मांगी। थाना कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।