देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बेतहाशा विद्युत कटौली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर वृहस्पतिवार को व्यापारियों ने बिजली विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन
अधीक्षण अभियन्ता को सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने विद्युत दर को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को जनविरोधी बताया।
व्यापारियों ने कहा कि उर्जा मंत्री के द्वारा वैश्य (बनिया) समाज पर की गई अशोभनीय टिप्पणी निंदनीय है। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बसल ने कहा कि जब उपभोक्ता बिल का भुगतान कर रहा है तो फिक्स चार्ज क्यों वसूला जा रहा है। स्मार्ट मीटर 4-5 गुना अधिक रीडिंग दे रहे है। युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली दोनों कम्पनियों को गोवा में ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। इस अनुबंध की समीक्षा कर इससे मुक्ति दिलाई जाए। कहा कि छोटे व मझोले व्यापारियों का पांच सौ रूपए विद्युत बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन काट दिया जा रहा है। वहीं, बकाएदार प्रभावशाली लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से इस पर हस्तक्षेप की मांग किया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, नगर अध्यक्ष आन्नद जायसवाल, जिला युवा उपाध्यक्ष आन्नद गुप्ता, बलराम सोनी, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबू, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, आईटी सेल अध्यक्ष अजय केशरी, सरदार गुरू बचन सिंह आदि मौजूद रहे।