देवल संवाददाता, रवि प्रताप,मधुबन। स्थानीय नगर पंचायत के मधुबन कस्बा स्थित सरकारी देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों पर गुरुवार को एसडीएम व आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिक्री की गुणवत्ता की परख किया।इस दौरान एक अंग्रेजी शराब की दुकान का लाइसेंस न दिखाने पर विभाग ने दो हजार का जुर्माना लगा दिया। विभागीय कार्रवाही से शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। टीम ने देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों की जांच की अधिकारियों ने स्टाक और बिक्री रजिस्टर सेल्समेन से परिचय पत्र सीसीटीवी कैमरा और लाइसेंस की वैधता आदि की जांच किया। जांच के दौरान मधुबन बाजार की अंग्रेजी शराब की दुकान नंबर एक पर लाइसेंस न दिखाए जाने पर उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 64/74 के तहत दो हजार का जुर्माना लगाया गया। जिला स्तरीय गठित टीम ने मधुबन में तीन दुकानों की जांच की इनमें भैरोपुर मोड़ स्थित देसी शराब की दुकान के मालिक प्रदीप कुमार जायसवाल तथा मधुबन बाजार स्थित दो अंग्रेजी शराब की दुकान के लाइसेंसी संजय जयसवाल और कंचन जायसवाल शामिल थे। एसडीएम ने बताया कि तीनों प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा चालू मिला। स्टॉक और बिक्री रजिस्टर सही पाया गया। सेल्समैन के पास उनका परिचय पत्र भी मौजूद था। छापेमारी में टीम में प्रभारी निरीक्षक मधुबन राजीव सिंह,आबकारी निरीक्षक नेहा यादव के साथ आबकारी पुलिस व थाने की पुलिस उपस्थित रही।