आमिर, देवल ब्यूरो ,खेतासराय, जौनपुर। सावन के पवित्र माह में स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर से बाबा बर्फानी ग्रुप कांवरिया संघ द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। "बोल बम" के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं की लंबी कतार के साथ जुलूस नगर भ्रमण करते हुए बाबा धाम बेलवाई जलाभिषेक हेतु रवाना हुआ।
इस दौरान भक्तों के चेहरों पर उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकले जुलूस का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। यात्रा का नेतृत्व विवेक मोदनवाल व राविन्श गुप्ता ने किया। भक्तों ने बाबा भोलेनाथ का जयघोष करते हुए क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग किया।शोभायात्रा में गजनेदर पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा पांडेय, शांति भूषण मिश्रा, डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, शुभम साहू, धर्मराज मोदनवाल, आदर्श श्रीवास्तव, कृष्ण मौर्य, ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम लोग प्रमुख रहे। वहीं इस पावन अवसर पर आये सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों के प्रति मनीष गुप्ता ने आभार प्रकट किया।