आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर का नेतृत्वोदयः 2025-26, 61वां उत्तरदायित्व-ग्रहण समारोह पूरे उत्साह साथ सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा ने नवचयनित अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी और सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सचिव डा. बृजेश कनौजिया (ईएनटी) को पदभार सौंपते हुए कॉलर बदलकर जिम्मेदारी सौंपी।
इसके बाद श्री सेठी ने मंच से अपनी पूरी कार्यकारिणी का परिचय कराते हुए आगामी वर्ष की योजनाएं साझा किया। साथ ही समाजसेवा के विविध क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की बात कही। निवर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तो सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने वर्ष 2024-25 की सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त नवाध्यक्ष ने कोषाध्यक्ष राजीव साहू व क्लब की प्रथम महिला रताना सेठी सहित सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ दिलाई।
समारोह के मुख्य अतिथि ने नये सदस्यों में राजेश जावा, सतपाल सिंह, संदीप सोनी, अंकुर सेठी, राहुल सेठी, शम्स अब्बास को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित भी किया। पारंपरिक भारतीय परिधानों में रोटेरियन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। पुरुष जहाँ धोती-कुर्ता में गरिमा का प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं महिलाएं हरित साड़ियों में कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थीं।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डिस्ट्रिक्ट 3120) और विशिष्ट अतिथि मनोरमा मौर्य (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर) ने दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से किया। इसके बाद पंच सनातन पुरोहितों ने शंखनाद ने वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया जिसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से हुआ।कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र और रविकांत जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. क्षितिज शर्मा, डा. अजय पाण्डेय, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ. सुधांशु टंडन, डा. रामसूरत मौर्या, डॉ एकता कनौजिया, डॉ कुसुम पाण्डेय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष नवीन सिंह, अनिल गुप्ता, सीए सुजीत अग्रहरि, आरएन सिंह, संजय जायसवाल, अमित गुप्ता, ज्योति सिंह, पंकज जायसवाल, मनीष गुप्ता, प्रदीप सेठ, मिथलेश अग्रहरी, संदीप सेठ आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर इनरव्हील की नीलम सिंह, दीपमाला जायसवाल, सुनीता सिंह, शोभा सिंह सहित तमाम सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन सचिव डा. बृजेश कनौजिया के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।