इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अपनी पूरी जान लगा दी। उन्होंने दम से गेंदबाजी की और चोट खाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। टीम को जीत दिलाने के लिए उन्होंने अपने शरीर की परवाह नहीं की। फिर भी स्टोक्स को निराशा मिली क्योंकि टीम इंडिया ने अपने जुझरूपन से मैच ड्रॉ करा दिया। स्टोक्स की हालत अच्छी नहीं है और इसी कारण उनके पांचवें टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं जिस पर अब इंग्लैंड के कप्तान ने खुद बयान दिया है।
स्टोक्स को मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी और इसी कारण वह रिटायर हर्ट हो गए थे। ये पहली बार था जब स्टोक्स अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार रिटायर हुए थे। स्टोक्स ने वापसी की और 141 रनों की पारी खेली। स्टोक्स ने चौथे दिन तो गेंदबाजी नहीं की लेकिन पांचवें दिन जरूर गेंद थामी और केएल राहुल का बड़ा विकेट लिया।
क्या खेलेंग पांचवां टेस्ट?
चोट और वर्कलोड के कारण ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्टोक्स पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगे? इस पर स्टोक्स ने मैच के बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा, "मैं अपने शब्दों को नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन किसी भी सूरत में इस बात की संभावना नहीं है कि मैं अगला मैच नहीं खेलूंगा। मानसिक तौर पर मैं अच्छा हूं। शारीरिक तौर पर और बेहतर हूं। अभी तक इस सीरीज में काफी वर्कलोड रहा है।"
उन्होंने कहा, "लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान काफी लंबा सप्ताह रहा। इस बार भी यही हुआ। दर्द सिर्फ एक भावना है। मेरे बाइसेप्स की नसों में दर्द है। मेरे पास काफी वर्कलोड था। मैंने अपना काम करते हुए मैदान पर काफी समय बिताया है। मैं और खराब नहीं हुआ। उम्मीद है कि ये ठीक हो जाएंगे और मैं पिछले मैच की तरह अच्छा रहूंगा।"
आगे से करते हैं प्रतिनिधित्व
स्टोक्स इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 17 विकेट हैं। ये उनके 12 साल में किया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन है। वह अभी तक इस सीरीज में 140 ओवर फेंक चुके हैं। उनका कहना है कि वह कप्तान के तौर पर आगे से टीम का नेतृत्व करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा, "इस सीरीज को पांच-छह सप्ताह हो चुके हैं। मैं हमेशा अपना सबकुछ झोंक देता हूं। मैं टीम के खिलाड़ियों से कहता हूं कि दीवार से टकरा जाओ और मैं भी यही करने की कोशिश करता हूं। मैं आगे से टीम का नेतृत्व करना पसंद करता हूं।"