देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर का 29 जुलाई को मऊ आगमन हो रहा है। यह आगमन दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाजयुमो नेता शक्ति सिंह के पत्र के माध्यम से किए गए अनुरोध के बाद हो रहा है,हंसराज अहीर भाजयुमो नेता शक्ति सिंह के बलिया मोड़ मऊ कार्यालय पर पिछड़े वर्ग के लोगों से संवाद करेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। सूचना के अनुसार के लोग अपनी समस्याओं के लिए निदान के लिए पहुंच सकते हैं,यहां से अध्यक्ष आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे जहां आजमगढ़ कमिश्नरी के सभी जिला अधिकारी और पुलिस के कप्तानों के साथ बैठक करेंगे।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर का हो रहा है मऊ में आगमन
जुलाई 27, 2025
0
Tags