देवल संवाददाता, मऊ। मंगलवार को तहसील सदर के सभागार में चकबंदी अधिकारी राकेश सिंह व अशफाक आलम के विदाई समारोह का आयोजन बंदोबस्त अधिकारी राजीव उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।चकबंदी अधिकारी राकेश सिंह का स्थानांतरण जनपद से सुल्तानपुर के लिए वही अशफाक आलम अंसारी का स्थानांतरण जनपद आजमगढ़ के लिए शासन द्वारा किया गया है।बंदोबस्त अधिकारी राजीव उपाध्याय ने कहा कि नौकरी में ट्रांसफर एक प्रक्रिया है,हम जहां भी रहे हमें अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए। आर.के. सिंह और अशफाक आलम के लिए कहां की आप लोगों के सहयोग से जनपद में विभाग ने ऐतिहासिक काम किया है। आर.के. सिंह ने अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में चकबंदी टीम बहुत ही सशक्त है,बंदोबस्त अधिकारी राजीव उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्य करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। इस दौरान सहायक चकबंदी अधिकारी हेमंत कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह,कनिष्ठ सहायक संतोष कुमार, लेखपाल मनोज यादव विसर्जन चौहान,धीरज सिंह,दीपक शुक्ला, नीरज यादव,निशांत यादव,सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।