देवल संवाददाता, रवि प्रताप ,मधुबन। कांग्रेस पार्टी ने सूखे जैसी बन रही स्थिति के साथ किसानों को बिजली,पानी,खाद, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर मंगलवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश्चन्द्र यादव के नेतृत्व में विधान सभा क्षेत्र-353 मधुबन के दुबारी मोड़ से सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के समर्थन में सरकार विरोधी नारा लगाते पदयात्रा निकाली। किसानों के समर्थन में तहसील मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम सम्बोधित छह सूत्रीय पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा।किसानों के हित में 24 घंटे बिजली, ट्यूबवेल,नहर आदि संसाधनों द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी, खाद,सड़कों को गड्ढामुक्त, अस्पतालों में जांच उपकरणों के साथ भरपूर मात्रा में दवा,विषैले जंतुओं से बचाव के लिए इंजेक्शन व विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर गलत बिल दर्शाकर अवैध रूप वसूली किया जा रहा है। इस तरह की किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव,पूर्व विधायक अमरेश चंद्र पांडेय व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी हरिश्चन्द्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते अपनी भड़ास निकाली। कांग्रेस का पदयात्रा दुबारी मोड़ से मधुबन कस्बा होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा। जहां एसडीएम राजेश कुमार अग्रवाल को किसानों की समस्या से सम्बंधित राज्यपाल के नाम से सम्बोधित छह सूत्रीय पत्रक सौंपा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश पांडेय,शिवाजी कनौजिया,संजय साहू,प्रधान सुरेंद्र राजभर,रामनारायण सिंह,प्रदुम्न यादव,साकिर,सरफराज अली,इन्द्रजीत यादव,हफीजुर्रहमान अंसारी,संतोष यादव,शिवा मौर्य,इरफान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।