फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 21.07.2025 को मुकदमा वादी श्री बबलू सोनकर पुत्र सुभग्गा सोनकर ग्राम पलिया अदाई थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 21.07.2025 की रात्रि करीब 02.00 बजे वादी तथा वादी का परिवार घर के बगल मे सोया थे कि बगल वाले कमरे से खटखट की आवाज आना आवाज सुनकर जग जाने तथा कमरे में जाकर देखने पर बक्से का ताला तोड़कर एक आदमी सामान चोरी कर रहा है जो धक्का देकर भाग गया जो बक्से में रखा मंगल सुत्र जिसमे काले रंग की मोती लगा है तथा 2200/- रुपया बक्से से चोरी कर ले गया के सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर पर मु0अ0सं0 365/2025 धारा 331(4)/305 BNS बनाम नाम शुभम पाण्डेय पुत्र शत्रुधन पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथु थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ पंजीकृत है । विवेचना उ0नि0 श्री रज्जन द्विवेदी द्वारा की गई । दिनांक 21.07.2025 को उ0नि0 श्री रज्जन द्विवेदी मय हमराह के शिवम पाण्डेय पुत्र शत्रुधन पाण्डेय उर्फ जितेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम अमरेथू थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ मूल पता बरतानी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 23 वर्ष को पलिया पलिया आईटीआई आवासा के बाउन्ड्री वाल के पास से अन्तर्गत धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस मे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 13.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया, तथा न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।