देवल संवाददाता, मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान के सफल आयोजन के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर कुपोषण से पीड़ित बच्चों की समय पर पहचान, उपचार और प्रबंधन को सुनिश्चित किया जाना है,तथा 0 से 6 माह के शिशुओं में कुपोषण से बचाव और समय पर प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु छः माह,सात बार रणनीति को स्वास्थ्य,बाल विकास सेवाएं एवं पुष्टाहार विभाग के समन्वय से, विशेष रूप से कम जन्म वजन वाले नवजातों एवं कम वजन वाले शिशुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाना है। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए,स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी विभाग के समन्वय से प्रसव पूर्व जांच के दौरान वजन की समयबद्ध और नियमित जांच सुनिश्चित किया जाना है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति एवं संभव अभियान की समीक्षा करते हुए समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं में वजन मापन सुधार हेतु गर्भवती महिलाओं का वजन समय-समय पर कराती रहे। ई कवच फीडिंग प्रगति की समीक्षा के दौरान ई कवच पर फीडिंग की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फीडिंग में सुधार लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को दिए गए। गर्भवती महिलाओं के वजन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर प्रगति लाएं। इसके साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को भी मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि अपनी रिपोर्टिंग में सुधार लाएं। आंगनवाड़ी भवन केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति में संतोष जनक फीडबैक न मिलने पर समस्त एडीओ पंचायत सहित संबंधित अन्य कर्मचारियों के वेतन बाधित करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। इसके साथ ही आरईडी के कार्यवाही संस्था को भी कड़े निर्देश दिए गए कि,कार्यों में प्रगति लाएं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारी,समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा एडीओ पंचायत एवं आरईडी के कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी भवन केंद्रों का निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लें, अन्यथा निरीक्षण के दौरान कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।आंगनबाड़ी केंद्रों पर वाला पेंटिंग का कार्य न होने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना एवं रतनपुरा को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर नए लाभार्थियों को पंजीकृत कर लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा शासन द्वारा जनपद को 1199 का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है,जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 206 लाभार्थियों को पंजीकृत किया जा सका है। बाल विकास परियोजना फतेहपुर मण्डांव,कोपागंज,शहर, परदहां एवं रानीपुर में बहुत ही काम प्रगति के दृष्टिगत उपलब्धि कम होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि समय अंतर्गत समयान्तर्गत लक्ष्य पूरा करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।उक्त बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुशील कुमार,जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता,जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र,जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय,उपायुक्त मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।