खुद को चीन का परम मित्र कहने वाले पाकिस्तान को जोर का झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर इन दिनों चीन के आधिकारिक दौरे पर हैं।
हाल ही में विदेश मंत्री वांग यी ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात के दौरान वांग यी ने पाकिस्तान में मौजूद चीनी नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों में कई चीनी नागरिकों की जान चली गई है।
हालांकि, मुनीर ने चीन को आश्वासन दिया कि पाकिस्तान की सेना चीनी नागरिकों की सुरक्षा करेगी। पिछले साल अक्टूबर महीने में कराची हवाई अड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले बम विस्फोट में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी।
'चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पाकिस्तान'
बैठक में चीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान को उसके नागरिकों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। वांग यी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करना चीन की प्राथमिकता है।
हम आयरन ब्रदर हैं: पाकिस्तान
जनरल मुनीर की यह यात्रा पाकिस्तान की एक व्यापक ‘मिलिट्री डिप्लोमेसी’ रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले वह अमेरिका, सऊदी अरब, तुर्की, ईरान, अजरबैजान और श्रीलंका की यात्राएं कर चुके हैं।
मुनीर ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तानी सेना चीन और पाक की दोस्ती की समर्थक है। पाकिस्तानी सेना इन दोनों देशों के बीच के संबंधों के विकास के लिए आगे भी प्रयास करते रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान की दोस्ती चट्टान की तरह मजबूत है. चीन, पाकिस्तान का आयरन ब्रदर है। चीन के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग को बढ़ावा देना पूरे पाकिस्तान की साझा इच्छा है।