कोतवाली टांडा पुलिस ने घटना का किया सफल अनावरण, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जनपद के थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र अंतर्गत काली चौरा के पास शराब पीने के दौरान हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस विवाद में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दूसरा युवक फरार हो गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वस्तु को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली टांडा पुलिस टीम ने हत्या के एक वांछित अभियुक्त इन्द्रेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र टिक्कूलाल, निवासी ग्राम रामपुर कलां, थाना को0 टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार दिनांक 25 जून 2025 को दोपहर करीब 1 बजे अभियुक्त इन्द्रेश एवं मृतक शकील आपस में पुराने मित्र थे और काली चौरा के पास एक साथ बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान खेत पर पानी देने के लिए उठे इन्द्रेश से शकील ने उसे ठेके तक छोड़ने को कहा, जिसे इन्द्रेश ने मना कर दिया। मना करने पर गाली-गलौज शुरू हो गई, और शकील ने पास में रखे यूकेलिप्टस के डंडे से इन्द्रेश पर वार कर दिया जिससे उसके सिर में चोट आई।इन्द्रेश ने बताया कि चोट लगने से वह कुछ देर के लिए अचेत हो गया था, और होश आने पर जब उसने देखा कि शकील वहां से चला गया है, तो उसने उसी डंडे से पीछे से वार कर शकील को घायल कर दिया। डंडा झाड़ियों में फेंक कर वह स्वयं को भी अचेत दिखाने लगा। परिजनों द्वारा दोनों को उपचार हेतु पीजीआई, लखनऊ ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।अभियुक्त ने बताया कि उसे अस्पताल में पता चला कि शकील की मृत्यु 25/26 जुलाई की रात्रि लगभग 2 बजे हो गई है, जिससे भयभीत होकर वह अस्पताल से डिस्चार्ज लेकर घर आ गया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से समय 4:20 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त यूकेलिप्टस का डंडा बरामद किया गया है।