देवल संवाददाता, अहरौला - क्षेत्र के बाजार बस्ती भुजबल के शिव मंदिर प्रांगण में ब्राह्मण सभा द्वारा एक बैठक आहुत की गई जिसमें शिव मंदिर के प्रांगण में परशुराम भगवान की मूर्ति स्थापना हेतु विचार विमर्श व विस्तृत चर्चा की गई आज दिन बुधवार को दोपहर 1:00 बजे बस्ती भुजबल के शिव मंदिर पर साधु संतो व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण पर भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए विस्तृत चर्चा की गई इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी यशवंत चौबे शामिल हुए बैठक में उपस्थित बाल संत श्री शुभम दास जी महाराज का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिए और बहुत जल्द परशुराम भगवान की मूर्ति का भूमि पूजन करने का आवाहन भी किया इस अवसर पर अतरौलिया मंडल अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, प्रबंधक जयप्रकाश पाण्डेय, प्रभाकर तिवारी,सर्वेश चौबे,फूलचंद चौबे,प्रमोद चौबे,संजय उपाध्याय, जीवन पाण्डेय, रमाशंकर पाण्डेय, जमादार चौबे मोनू तिवारी,सुनील चौबे आदि लोग मौजूद हुए