रानी की सराय, आजमगढ़ । दिनांक 23.07.2025 को वादी श्री रंजीत पुत्र राधे, साकिन- विशुनपुर, थाना-रानी की सराय,जनपद- आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि वादी की लडकी अजली को उसके पति व ससुरालीजनो द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए दहेज की मांग करने व दिनाँक 22.07.2025 को फासी लगा कर जान से मार देने के सम्बन्ध में दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 226/25 धारा 85,80(2) व ¾ डीपी एक्ट बनाम 1. पति रंजीत पुत्र राधे , 2-ससुर राधे पुत्र दलसिंगार ,3-सास चनौती उर्फ चन्द्रावती पत्नी राधे 4- ननद बीनू ,5-खुश्बू पुत्रीगण राधे निवासी गण विशुनपुर कोलापट्टी थाना रानी की सराय आजमगढ पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण रंजीत व राधे व अभियुक्ता चनौती उर्फ चन्द्रावती को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। दिनांक- 23.07.2025 को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. पति रंजीत पुत्र राधे , 2-ससुर राधे पुत्र दलसिंगार ,3-सास चनौती उर्फ चन्द्रावती पत्नी राधे निवासी गण विशुनपुर कोलापट्टी थाना रानी की सराय आजमगढ को अभियुक्तों के घर से समय करीब 12.05 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।