कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर डॉ जयप्रकाश ने किया जिले से चलकर आई डा फौजिया शरीफ ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया उन्होंने कहा कि अनजाना भय झुझलाहट जल्दी थकान हाथों में कंपन अंधेरे में भय लगना अकेले अथवा भीड़ में रहने पर भय लगना नींद आने में परेशानी एकाग्रता में कमी जैसे लक्षण यदि व्यक्ति में दिखाते हैं तो वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा कि एक ही विचार बार-बार मन में आना यदि कार्य न करें तो अधिक उलझन होना यह जानते हुए की विचार गलत है उसको रोकने का प्रयत्न करना यदि यह लक्षण है तो यह एंजायटी डिसऑर्डर की श्रेणी में आता है और इसका इलाज पूर्णतया संभव है नोडल डॉक्टर कृष्ण यादव ने कहा कि उदास मन पश्चाताप की भावना निराशा का भाव सुबह बिस्तर छोड़ने की इच्छा न करना रोने की इच्छा होना आदि अवसाद के लक्षण हैं इलाज करने पर यह सब ठीक हो जाएंगे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि आज समाज में व्यक्ति दायित्वों का निर्वहन करते-करते कहीं ना कहीं अवसाद का शिकार हो जाता है और वह अपने आप को पूर्णतया बीमार भी नहीं मानता है जबकि वह बीमार है आज जिला अस्पताल से ले करके विभिन्न अस्पतालों में इसका इलाज पूर्णतया संभव है