देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर सहित घोरावल, दुद्धी व ओबरा तहसील में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष रामराज गोड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ घोरावल तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह
कलेक्ट्रेट परिसर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष फरीद अहमद की अध्यक्षता में किसानों ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
शहर अध्यक्ष फरीद अहमद ने कहा कि प्रदेश में धान की रोपाई शुरू है। यूरिया खाद व सिंचाई की सुबिधा न मिलने से किसानों की खेती पिछड़ रही है। कहा कि बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ। कांग्रेस नेता राजीव त्रिपाठी ने कहा कि सूबे की डबल इंजन की सरकार में मुफ्त बिजली तो दूर की बात है, किसान अघोषित विद्युत कटौती से परेशान है। अंधाधूंध विद्युत कटौती से किसान अपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। वर्तमान समय में खाद के लिए कृषक मारे-मारे फिर रहे हैं। यूरिया खाद इस समय बाजार में दोगुने रेट पर बिक रही है। कांग्रेस जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा यूरिया खाद के लिए किसानों को सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते दिन दिन भर लाइन लगाना पड़ रहा है। प्रदेश का अन्नदाता इस सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रहा है।
इस मौके पर अमरेश देव पांडेय, सइद खान, शीतला पटेल, शिव प्रसाद, सुधाकर, प्रांजल श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला, विमल चौबे, प्रदीप चौबे, सलीम भाई, गुड़िया, शाहिल खान, बृहस्पति भारती, गणेश विश्वकर्मा, देवेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।