देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। कम बच्चों की उपस्थिति पर स्कूलों को मर्ज करने के प्रदेश सरकार के आदेश के खिलाफ रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन प्रभारी ज्योति जंग सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्कूलों को चालू करने की मांग किया।
जिला संगठन प्रभारी ज्योति जंग सिंह ने कहा कि योगी सरकार शराब की दुकानें खोलकर 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। प्रदेश सरकार के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिले में मर्ज किए गए स्कूलों में पहुंच कर शंख व थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया। जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा सरकार स्कूल बंद करने में लगी है। एक तरफ प्रदेश में शराब की दुकानें खोली जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए संघर्ष करेगी। कहा कि 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, गोविंद चौबे, अनवर अली, विमलेश पटेल, परदेशी पटेल आदि मौजूद रहे।