देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यर्काओं की आगामी 3 अगस्त को मिर्जापुर जिला पंचायत गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक होगी। यह जानकारी वृहस्पतिवार को पार्टी के सोनभद्र जिलाध्यक्ष सोनेन्द्र सिंह रघुवंशी दी।
उन्होंने बताया कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के बढ़ते क्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक मिर्जापुर जिला पंचायत गेस्ट हाउस में 3 अगस्त को होनी है। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, राष्ट्रीय महासचिव केएन ओझा, बाबागंज प्रमुख हितेश प्रताप सिंह उर्फ पंकज सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। जिलाध्यक्ष ने उक्त समीक्षा बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य बतायी है।