देवल संवाददाता, गोरखपुर ।स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में देश में चौथा और प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली गोरक्षनगरी को उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भी बधाई देंगे। बुधवार को नगर निगम परिसर में इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। सीएम जनसभा के माध्यम से पार्षदों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों का हौसला बढ़ाएंगे।
इस दौरान वह 252.50 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने सोमवार को सीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
नगर आयुक्त ने बताया कि दोपहर बाद 4 बजे नगर निगम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा। यहां सीएम योगी अमवा में 2.55 करोड़ से बने एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, निगम परिसर में 2.05 करोड़ से निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी, रामगढ़ताल फेज-2 (1700 मीटर ताल फ्रंट, 35.42 करोड़) का उद्घाटन करेंगे।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उपवन योजना : गुलरिहा और फर्टिलाइजर में पार्क निर्माण (4.95 करोड़)
पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना : सुथनी में एडमिन ब्लॉक और सड़क-नाला कार्य (16.94 करोड़)
राज्य स्मार्ट सिटी : ट्रांसपोर्टनगर और रानीडीहा जोनल कार्यालय, नेहरु पार्क सौंदर्यीकरण (48.01 करोड़)
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना : वर्किंग वुमेन हॉस्टल, वैश्विक कॉम्प्लेक्स (38.66 करोड़)
त्वरित आर्थिक विकास योजना : राजघाट पुल से कारकस प्लांट और नकहा ओवरब्रिज से हड़हवा फाटक तक सड़क सुधार (20.66 करोड़)
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना : नए वार्डों में सड़क, नाला, पार्क के 22 कार्य (18.75 करोड़)
नगरीय अल्प विकसित व मलीन बस्ती विकास योजना : 141 सड़क-नाला कार्य (60.53 करोड़)