शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि प्रदेश स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता हेतु जनपद गाजीपुर में दिनांक 23-07-2025 को जनपदीय टीम हेतु चयन/ट्रायल्स का आयोजन नेहरु स्टेडियम गोराबाजार में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा, इच्छुक महिला खिलाड़ी जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है उक्त ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकती है, प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र, (प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड एवं हाईस्कूल प्रमाण पत्र) के साथ में लाना अनिवार्य होगा । नाग पंचमी के शुभ अवसर पर दिनांक 28 व 29 जुलाई 2025 को श्री गुरु गोरखनाथ मन्दिर परिसर गोरखपुर में राज्य स्तरी सीनियर प्राईजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोंगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए वाराणसी मण्डल टीम का चयन दिनांक 23-07-2025 को डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोट्स स्टेडियम सिगरा वाराणसी में प्रातः 10.00 बजे से किया जायेगा, गाजीपुर जनपद के कुश्ती खेल के इच्छुक खिलाड़ी चयन/ट्रायलस में भाग ले सकते है, जिसमें कुश्ती प्रतियोगिता में उ0प्र0केसरी भारवर्ग-80 किलो क उपर को 1 लाख 10 हजार एवं गदा व प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। विजेता को नगद पुरस्कार 51 हजार रूपये एवं प्रमाण पत्र। उ0प्र0 कुमार भार वर्ग 66-80 किलो (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) को एवं उ0प्र0 अभिमन्यु भार वर्ग 56-65 किलो (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) में 51 हजार एवं गदा व प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार रू0 25 हजार एवं प्रमाण पत्र पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा।
प्रदेश स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता के लिए 23 जुलाई को होगा ट्रायल
जुलाई 21, 2025
0
Tags