कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की मीना मिश्रा की विगत दिनों सासु मां का निधन हो गया था। जिनका 13वीं भोज बीते बृहस्पतिवार को बड़े ही सामान्य ढंग से संपन्न हुआ।
बातचीत में मीना मिश्रा ने बताया कि काफी समय से उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा है। सासु मां का निधन होने के बाद वह बहुत ही मानसिक रूप से भी परेशान हो गई थी। इसी बीच में उनको जहरीले सांप ने भी काट लिया था। जिसकी वजह से वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थी। इसी कारण से वह कई बैठकों में सम्मिलित ना हो पाने की सूचना ना तो संबंधित पदाधिकारी को दे पाई और ना ही अपने संगठन के किसी भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को 13वी भोज में सम्मिलित होने के लिए ही निमंत्रण भेज पाई।