कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।११वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व पूरे जनपद में लोगों को योग सीखाने और शारीरिक रूप से स्वस्थ और संपन्न बनाने के लिए लगातार योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर जय राम यादव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भूलेंद्र विक्रम शाही ने बताया कि दिनांक 12 6.2025 से दिनांक 14 6.2025 तक अंबेडकर नगर के सभी ब्लॉकों में आंगनबाड़ी आशा एवं एनम को योग ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा
योगाचार्य विकास (आयुष्मान आरोग्य मंदिर ज्ञानेश्वर धाम )ने बताया कि योग से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक पक्षों का विकास होता है योग से चिंता अवसाद और तनाव को कम करने में सहायता मिलती है।