देवल, ब्यूरो चीफ,कोन। ओबरा तहसील के राजस्व ग्राम पंचायत कुड़वा के तुमिया टोला में ग्राम समाज की भूमि पर कथित दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव निवासी गंगा यादव, वीरेंद्र नाथ, अयोध्या, मान सिंह, सुखनाथ, नंदलाल, राजकुमार, संजय, मुकेश, शिवदास आदि ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग किया।
जिलाधिकारी समेत उप जिलाधिकारी ओबरा को शिकायती पत्र भेजकर ग्रामीणों ने बताया है कि कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़वा के तुमिया टोला की सरकारी भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है। विरोध करने पर दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बताया कि अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर पूर्व में जांच को मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक कोन व संबंधित लेखपाल ने उक्त दबंगों को सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य न कराने को निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके उक्त लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कराकर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।