20 जून से शुरू होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे। हाल ही में दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के औरा और स्लिप में उनके चहकने की कमी खलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में होगा।
ओली पोप ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट सीरीज में अनुपस्थिति पर कहा कि उनके पास उनकी जगह भरने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी हैं। हालांकि, पोप ने यह भी कहा कि भारत को मैदान पर विराट कोहली की मौजूदगी की कमी खलेगी क्योंकि वह हमेशा विपक्ष का सामना करते थे।
टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से बातचीत में पोप ने कहा, "यह एक युवा भारतीय टीम है, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों में बहुत प्रतिभा है। भारतीय टीम के पास बहुत से युवा खिलाड़ी हैं। उनके नए कप्तान शुभमन गिल एक बेहतरीन प्लेयर हैं। स्लिप पर तैनात रहने वाले और जोरदार बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली की कमी खलेगी, लेकिन भारतीय टीम के पास कुछ अच्छे प्लेयर हैं, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे होंगे। हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।"