चेन्नई सुपरकिंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि संजू सैमसन के लिए सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील शायद काम नहीं कर सकेगी।
IPL के अगले सीजन से पहले कई खबरें उठी कि सैमसन अब राजस्थान रॉयल्स में नहीं रहना चाहते हैं। वह फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ना चाहते हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स ने सैमसन की सेवाएं लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।
चोट से परेशान रहे संजू
हालांकि, अश्विन के मुताबिक ट्रेड डील शायद सफल नहीं हो। सैमसन को मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। वो चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 के कई मैचों से बाहर रहे।
सैमसन को लेकर सीएसके और आरआर के बीच ट्रेड डील पर अपने विचार रखते हुए अश्विन ने कहा कि ऐसा होना संभव नहीं क्योंकि रॉयल्स को बदलने में मूल्यवान खिलाड़ी नहीं मिल सकेगा।