देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम अमृत सरोवरों व पार्कों में किया जाएगा। इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग सप्ताह का शुभारंभ 15 जून से 21 जून तक किया जाएगा। जनपद में कार्यरत विभिन्न संस्थानों के सदस्यों, प्रशिक्षित योगा ट्रेनर के सहयोग से तहसील, ब्लाक ग्राम पंचायत स्तर पर सामूहिक योग का कार्यक्रम किया जाएगा। योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जून को कलेक्ट्रेट परिसर से किया जाएगा। योग सप्ताह के अंतिम दिवस 21 जून को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रम विशिष्ट स्टेडियम तियरा में 21 जून को कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत, सामूहिक योगाभ्यास का फोटो भारत सरकार की उलहवअ पर प्रतिदिन अपलोड कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
समारोह पूर्वक मनेगा ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस डीएम ने अधिकारियों के साथ किया बैठक, दिए निर्देश
जून 11, 2025
0
Tags