देवल संवादाता,वाराणसी ।श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन के टिकट के दाम में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन के लिए तीन तरह के शुल्क निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने यह पहल की है। इसमें प्रसाद और रुद्राक्ष की माला को जोड़ा गया है। श्रद्धालु अब सुगम दर्शन के लिए 250, 300 और 400 रुपये के टिकट ले सकेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार 250 रुपये सुगम दर्शन का शुल्क पहले से निर्धारित था। बदलाव के तहत तीन सौ रुपये के सुगम दर्शन टिकट में 50 रुपये का प्रसाद जोड़ दिया गया है। वहीं चार सौ रुपये के सुगम दर्शन के टिकट में प्रसाद के साथ ही बाबा विश्वनाथ को अर्पित की गई रुद्राक्ष की माला को भी जोड़ा गया है।
एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि श्रद्धालुओं को विकल्प उपलब्ध कराने के लिए यह पहल की गई है। सुगम दर्शन के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्व की तरह 250 रुपये निर्धारित है।
तीन सौ रुपये शुल्क में प्रसाद को जोड़ा गया है और चार सौ रुपये के शुल्क में सौ रुपये की रुद्राक्ष की माला भी श्रद्धालुओं को दी जाएगी। बाबा विश्वनाथ को अर्पित यह माला प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं को न्यास की तरफ से दी जा रही है। मंदिर की वेबसाइट पर भी इसे शुरू कर दिया गया है।