कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।संज्ञान ग्लोबल एकेडमी, कन्नूपुर, जलालपुर ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।कक्षा 10वीं में आयुष विश्वकर्मा ने 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समर्थ सिंह ने 92% अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं रिमझिम ने 87%, मीनाक्षी ने 86% तथा आकांक्षा ने 84% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक हर्षवर्धन सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिक्षा पांडेय ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।विद्यालय परिवार इस गौरवपूर्ण क्षण को साझा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर रहने का संकल्प करता है।