कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मालीपुर थाना क्षेत्र में बारात की तैयारी के बीच होरही आतिशबाजी से एक युवक की मौत होगयी। पल भर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील होगयी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सोमवार को युवक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना रविवार शाम की है। मालीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुबे निवासी राम मिलन के पुत्र विजय की बारात जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के लिए सज धज कर निकल रही थी।इस बीच बैंड बाजा व आतिशबाजी भी होरही थी। आतिश बाजी के दौरान पटाखा दागते समय निकला बारूद कुछ दूरी पर हैड पंप पर पानी पी रहा दूल्हे के चचेरा भाई सतीश 25 वर्ष को जा लगा जिस से वह मूर्छित होकर घटना स्थल पर गिर पड़ा। आनन फानन में बारात में आयी गाड़ी से उसे जिला अस्पताल लेजाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सोमवार देर शाम को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सादगी के साथ संपन्न हुआ विवाह
युवक के घायल होने के पश्चात कुछ लोग बारात लेकर कन्या पक्ष के घर पहुंचे और सादगी के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है