देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के एदिलपुर स्थित टांडा मुख्य नहर में मंगलवार सुबह एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आजमगढ़ और अंबेडकर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
स्थानीय ग्रामीण सिकंदर राजभर ने बताया कि सुबह नहर में शव होने की खबर मिली। उन्होंने कहा, "लाश अंबेडकर नगर की ओर से बहकर आई थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस पहले से मौजूद थी और जांच कर रही थी। प्रथम दृष्टया शव पर चोट के निशान नहीं दिखे।"
थानाध्यक्ष अतरौलिया अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। "शव को नहर से निकालकर कब्जे में लिया गया है। यह कहां से आया और किसका है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है," उन्होंने कहा मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।