देवल संवाददाता,गुलामी का पुरा मोहल्ले में डीह बाबा मंदिर के ठीक सामने खुले देशी शराब के ठेके को बंद करने और इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। महिलाओं और पुरुषों ने शराब की दुकान के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंदिर के 30 मीटर के दायरे में शराब का ठेका खोलना अनुचित है। इससे मंदिर में पूजा-पाठ करने आने वाली महिलाओं, बच्चों और परिवारों को असुविधा हो रही है। ठेका खुलने के बाद से शराबियों का जमावड़ा बढ़ गया है, जो शराब पीकर मंदिर परिसर में सोने और बैठने लगे हैं। यह स्थिति स्थानीय लोगों के लिए असहनीय हो गई है।
मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस मुद्दे पर पूर्व में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस दुकान को बंद या स्थानांतरित नहीं किया, तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन में हरिलाल सोनकर, मेतराज यादव, कैलाश गौड़, पूर्व सभासद प्रेमा चौहान, वर्तमान सभासद उषा गुप्ता आदि शामिल रहे।