कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । उच्च प्राथमिक विद्यालयों व कम्पोजिट परिषदीय विद्यालयों में समर कैम्प के आयोजन के संचालन में शिक्षामित्रो की ड्यूटी लगायें जाने को लेकर शिक्षामित्रों में नाराजगी है। शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने शिक्षामित्रों की ड्यूटी समर कैम्प में लगाए जाने को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए अव्यवहारिक बताया। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने कहा कि शिक्षामित्रों को समरकैम्प से सम्बन्धित कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। साथ ही शिक्षकों को समरकैम्प की ड्यूटी से मुक्त रखा गया है। वहीं समर कैम्प में प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को मुक्त रखा गया है। समर कैम्प का संचालन केवल शिक्षामित्रों अनुदेशकों द्वारा कराया जा रहा है। शिक्षामित्र अनुदेशक को वर्ष में वैसे ही कम आकस्मिक अवकाश दिया जाता है। ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की ड्यूटी समर कैम्प में लगाकर शिक्षामित्रों के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक ने कहा बिना सहमति लिए समर कैम्प में ड्यूटी लगाया जाना तुगलकी फरमान जैसा है। शिक्षकों को समरकैम्प से मुक्त रखें जाने को लेकर समर कैम्प को शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों सहित छात्रों के लिए भी अव्यवहारिक बताया। समर कैम्प में शिक्षकों को मुक्त रखकर शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगायें जाने को लेकर जनपद के शिक्षामित्रों में नाराजगी व्याप्त है। शिक्षकों को समर कैम्प से पूरी तरह से मुक्त रखें जाने के कारण समरकैम्प के संचालन को लेकर शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को विभिन्न समस्याओं व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।