कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।समाज में लिंग आधारित भेदभाव, गैरबराबरी के खात्मे बालिका सशक्तिकरण व सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने के लिए पपेट शो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों की भागीदारी हो रही है।
किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम अम्बेडकरनगर व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित पपेट शो एवं जागरूकता बैठकों को सम्बोधित करतीं हुई सचिव गायत्री ने कहा कि किशोरी बालिकाओं को सशक्त एवं मजबूत बनाकर उन्हें विकास की प्रक्रिया से जोड़ना हमारा मकसद है।
सोशल एक्टिविस्ट मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक अलीपुर ताराकला उसकी कौड़हा नसीरपुर कोड़रा कजरी डड़वा नवानगर अखईपुर चन्दनपुर में जागरूकता बैठक एवं पपेट शो के जरिए अशिक्षा बालविवाह दहेजप्रथा घरेलूहिंसा अंधविश्वास के खिलाफ बालिकाओं को जागरूक किया जा चुका है। और अभी आलमपुर अखई हसनपुर नौतोरवा इस्माइलपुर सिसानी बिहलोलपुर में भी आयोजन होंगा।
अभियान प्रभारी श्रीमती निरकला ने कहा कि बैठक व मंचन के द्वारा लोगों को श्रमिक योजना किशोरी स्वास्थ्य व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफसफाई के साथ मौसमी से सुरक्षा हीटबेव से बचाव किचन गार्डन पर लोगों को जागरूक और सशक्त बना रहे हैं।
अभियान में धीरेन्द्र अनुपम छोटेलाल कौशिल्या विजेन्द्र लक्ष्मी गुलशन नेहा महिमा आइशा आदि द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।