देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। नगर के आरएसएम इंटर कालेज में सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी गई। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता और सेना के पराक्रम की प्रशंसा किया। कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। सेना ने आपरेशन सिंदूर के दौरान जो पराक्रम दिखाया है, उससे हर हिंदुस्तानी का सर ऊंचा है। पीएम ने कहा कि आपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, बल्कि यह हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने बताया कि कैसे देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं और लोगों ने देश की सेना के प्रति वंदन-अभिनंदन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में हुए प्रयासों और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विज्ञान प्रयोगशालाओं की चर्चा किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग साहसी होते हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनते हैं। बताया कि कैसे इन क्षेत्रों में शिक्षा का परचम लहरा रहा है और छात्रों ने शानदार परिणाम हासिल किए हैं। कैसे महिलाएं अब ड्रोन ऑपरेटर बनकर खेती में नई क्रांति ला रही हैं और आत्मनिर्भर बन रही हैं। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, अल्ताफ कादरी, राजनरायन तिवारी, दिशांत द्विवेदी, सुमन रावत, ध्रुवकांत, राजन गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसी तरह नगर के वार्ड नंबर 14 में बूथ अध्यक्ष रवि केशरी के नेतृत्व में पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई।