देवल संवाददाता, लखनऊ।भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पाकिस्तान परस्त लोगों पर पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश के 18 से अधिक जिलों से 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर भाग चुके हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया सेल की स्पेशल टीम पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बागपत में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।
गोरखपुर में बम गिरने से 40 लोगों की मौत की अफवाह फैलाने का पुलिस ने खंडन करने के साथ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। यह पोस्ट शालू त्रिपाठी नाम से बने अकाउंट से की गई थी। इसी तरह बरेली के फरीदपुर निवासी फखरुद्दीन को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लखीमपुर में समीर अली को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर और अब्दुल आशिक को पाकिस्तान का समर्थन करने वाली पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया है।
बागपत निवासी उस्मान जाहिद के खिलाफ भी आपत्तिजनक पोस्ट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसे तलाश रही है। बता दें कि इन आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर करने और उस पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले अराजक तत्वों को भी पुलिस तलाश रही है। पुलिस अधिकारी इसके पीछे किसी टूल किट की आशंका भी जता रहे हैं। ऐसे में इसकी गहनता से पड़ताल की जा रही है।