आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।शाहगंज, जौनपुर।कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज बाजार में जिम के बाहर सिगरेट पी रहे युवक को मना करना संचालक को काफी भारी पड़ गया। आरोपी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर संचालक को बुरी तरह पीट दिया और जान से मार देने की धमकी दी। गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट के आरोपी बीते साल पीआरवी जवान को बंधक बनाकर मारने पीटने में भी शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अर्गुपुर कलां निवासी अनुराग पुत्र रत्नेश कुमार बीबीगंज बाजार में फिटनेस क्लब के नाम से जिम का संचालन करते हैं। मंगलवार रात अनुराग के जिम के बाहर खड़े होकर गांव के ही शिवानंद तिवारी नामक युवक को सिगरेट पीता देख मना किया तो उसे देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। लगभग आधे घंटे बाद मनबढ़ शिवानंद अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और तीनों अनुराग को पीटने लगे। आरोप है कि युवकों ने पंजे में कोई हथियार पहनकर अनुराग के चेहरे पर प्रहार किया, जिससे उसके चेहरे और आंखों के पास गहरी चोट आई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल अनुराग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने अर्गुपुरकलां निवासी आरोपी शिवानंद तिवारी, नितेश सिंह और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी शिवाकांत और नितेश जुलाई 2024 में अर्गुपुर कलां में पीआरवी जवान को बंधक बनाकर मारने पीटने और सरकारी पिस्टल छीनने के मामले में भी शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिसके लिए टीम लगाई गई है।