देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी कलेक्ट्रेट गेट के सामने वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर वृहस्पतिवार को हाइवा ट्रक से कुचलकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के लड़के की 29 मई को शादी है। उधर घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर बेमियादी चक्काजाम कर दिया। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर उनका गुस्सा शांत कराया। बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव निवासी अमृत उराव उम्र 75 वर्ष अपनी पत्नी मंटोरनी देवी उम्र 70 वर्ष व पुत्र धर्मेंद्र उम्र 30 वर्ष के साथ बाइक से राबर्ट्सगंज आए थे। वापस लौटते समय तीनों किसी काम से कलक्ट्रेट जा रहे थे। इसी दौरान जिलाधिकारी कार्यालय गेट के सामने रोड क्रास करते समय हाईवा (ट्रक) की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर बेमियादी चक्काजाम कर दिया, इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार की 29 मई को शादी होने वाली थी।