कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस मोड पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजन-अर्चन के साथ हुआ। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, पिमो नगर अध्यक्ष सोनू गौड़ , व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी ने राहगीरों व उपस्थित लोगों को जलपान करवाया। आनंद जायसवाल ने बताया कि इस पवित्र दिन पर समाज के सभी वर्गों के बीच सेवा-भावना का संदेश देने के लिए यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर महामंत्री विकाश निषाद, व्यापारी मनीष सोनी, बबलू गौड़, निखिल जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से श्री हनुमान जी की आराधना कर लोगों के कल्याण की कामना की।